उन्नाव के गंगाघाट स्टेशन पर रेल फैक्चर, रोका गया कानपुर व लखनऊ के बीच परिचालन UP News

कानपुर व लखनऊ रूट पर पटरी चटकने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे गंगाघाट स्टेशन पर पटरी टूटने से रेल यातायात बाधित हो गया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 10:04 AM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 10:21 AM (IST)
उन्नाव के गंगाघाट स्टेशन पर रेल फैक्चर, रोका गया कानपुर व लखनऊ के बीच परिचालन UP News
उन्नाव के गंगाघाट स्टेशन पर रेल फैक्चर, रोका गया कानपुर व लखनऊ के बीच परिचालन UP News

उन्नाव, जेएनएन। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर को लखनऊ से जोडऩे वाले रेलवे ट्रैक के स्टेशन उन्नाव में मंगलवार सुबह गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर पटरी टूटने से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल लखनऊ व कानपुर के बीच रेल संचालन थमा है और पटरी को दुरुस्त करने का काम तेज गति से हो रहा है।

कानपुर व लखनऊ रूट पर पटरी चटकने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे गंगाघाट स्टेशन पर पटरी टूटने से रेल यातायात बाधित हो गया। मालगाड़ी निकलने के बाद टूटी पटरी पर  ट्रैक मैन की नजर पड़ी। उसने स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ट्रेनों को रोक दिया गया।

मंगलवार की सुबह कानपुर से लखनऊ जा रही मालगाड़ी गंगा घाट रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैक मैन सुनील कुमार की नजर फैक्चर रेल पर गई। उसने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस को गंगाघाट स्टेशन से पहले रोका गया। पीछे आ रही सभी ट्रेन को भी कानपुर सेंट्रल पर रोकने के निर्देश दिए गए।

सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई और पटरी की मरम्मत शुरू कराई गई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे विकास कुमार ने बताया डाउन में रेल फैक्चर की सूचना पर जूनियर इंजीनियर गौरव श्रीवास्तव को जानकारी दी गई। वहां पर ट्रैक मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया है। 

chat bot
आपका साथी