कैंडल मार्च निकाल कर शहादत को किया सलाम

संवाद सूत्र, नवाबगंज : आतंकी हमले के विरोध में रविवार को नवाबगंज लखनऊ कानपुर हाईवे पर ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 12:46 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:46 AM (IST)
कैंडल मार्च निकाल कर शहादत को किया सलाम
कैंडल मार्च निकाल कर शहादत को किया सलाम

संवाद सूत्र, नवाबगंज : आतंकी हमले के विरोध में रविवार को नवाबगंज लखनऊ कानपुर हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा के टोल मैनेजर एएस चौहान के नेतृत्व में कैंडल मार्च कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों की आत्मा शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कोतवाली प्रभारी अनिल ¨सह, दुर्गेश शुक्ला, उपप्रबंधक ओमवीर ¨सह, प्रत्यूष मिश्रा, सर्वेश शर्मा, एडमिन एस द्विवेदी, शैलेंद्र, सीनियर प्लाजा कंटोलर शिववीर ¨सह, धीरज ¨सह आदि समेत टोल प्लाजा कर्मचारी व क्षेत्रीय लोगों ने श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च में हिस्सा लिया।

---------------

वाणी पुत्रों ने जताया शहादत पर गम

उन्नाव : कवि स्वयं श्रीवास्तव ने तार सप्तकों की संवेदना एवं शिल्प पुस्तिका का विमोचन किया। विमोचन समारोह का आयोजन सौभाग्य रंजन सेवा संस्थान एवं अभ्युदय सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में डायट परिसर किया गया। पुस्तिका विमोचन के साथ ही शहीद जवानों को वाणीपुत्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्याधर दीक्षित, डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे, डॉ. शशि रंजना अग्निहोत्री, श्रीकेश पांडे, अभ्युदय सेवा संस्थान के संरक्षक डॉ मनोज श्रीवास्तव, महेश चंद्र मिश्र विधु, जय कृष्ण पांडे शिव बालक राम सरोज डॉ कृष्ण कुमार मिश्रा आर.पी. वर्मा सरस सुरेश फक्कड, नीरज अवस्थी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन डॉ. प्रभात सिन्हा ने किया।

chat bot
आपका साथी