विधान सभा अध्यक्ष को अनुदेशकों ने बताई मानदेय की समस्या

जागरण संवाददाता उन्नाव समानता का अधिकार दिलाए जाने व मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग अनुदेशकों न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 07:46 PM (IST)
विधान सभा अध्यक्ष को अनुदेशकों ने बताई मानदेय की समस्या
विधान सभा अध्यक्ष को अनुदेशकों ने बताई मानदेय की समस्या

जागरण संवाददाता, उन्नाव: समानता का अधिकार दिलाए जाने व मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग अनुदेशकों ने विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से की। अनुदेशकों ने कहा कि उनकी मांगों को सरकार पूरा नहीं कर रही। शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशक व शिक्षामित्रों को एक समानता का अधिकार मिलना चाहिए। 17000 रुपये मानदेय किए जाने की बात कहते हुए अनुदेशक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव शशांक मिश्रा ने लंबित समस्याओं को भी ज्ञापन में दोहराया।

जूनियर स्कूल में कार्यरत अनुदेशक शिक्षकों की समस्याओं में मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग लंबे समय से की जा रही है। शशांक मिश्रा ने बताया कि इस बाबत शासन से प्रशासन को ज्ञापन दिए गए। लेकिन कोई सुनवायी नहीं की जा सकी। समानता का अधिकार अनुदेशकों को मिलना चाहिए। क्योंकि वह भी बतौर शिक्षक स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इसके बाद भी उनके साथ विभाग दोहरा व्यवहार अपनाता है। जो कि खत्म होना चाहिए। अनुदेशकों के नवीनीकरण से लेकर उन्हें मानदेय दिए जाने में विभागीय अफसर मनमाना रवैया भी अपनाते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने समस्याओं का निस्तारण किए जाने का आश्वासन अनुदेशकों को दिया है।

chat bot
आपका साथी