पांच करोड़ से झोपड़ी व टीनशेड मुक्त होगी कचहरी

उन्नाव कचहरी में ज्यादातर अधिवक्ता झोपड़ी या टीनशेड के नीचे बैठकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करते आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 06:38 AM (IST)
पांच करोड़ से झोपड़ी व टीनशेड मुक्त होगी कचहरी
पांच करोड़ से झोपड़ी व टीनशेड मुक्त होगी कचहरी

जागरण संवाददाता, उन्नाव: उन्नाव कचहरी में ज्यादातर अधिवक्ता झोपड़ी या टीनशेड के नीचे बैठकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करते आ रहे हैं। यह समस्या काफी दिनों से है। इसलिये उन्नाव के अधिवक्ताओं को इससे छुटकारा दिलाने को कचहरी में पांच करोड़ से वकीलों के झोपड़ी व टीनशेड वाले चेंबरों को बदलकर पक्के चेंबरों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिये डीएम से प्रस्ताव भेजने को भी कह दिया गया। यह बात प्रदेश के विधि एवं कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने बार एसोसिएशन उन्नाव के नव नियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन उन्नाव के सभी अधिवक्ता मेरे साथी हैं। वह सभी मेरे निजी लोगों में शामिल हैं। मैं खुद इस बार का सदस्य रह चुका हूं। इसलिये यहां के अधिवक्ताओं की सभी समस्याओं को दूर कराने का काम प्रमुखता से कराया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रमुख सचिव न्याय दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि न्याय विभाग आपके विकास व समस्याओं के लिए सदैव साथ है। आप लोग सभी गरीबों व मजलूमों को जल्द से जल्द न्याय दिलाएं इसमें हम सभी आपके सहयोग में है। इससे पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पंकज गुप्ता, जिला जज अजहर हुसैन इदरीशी, अध्यक्ष अवध बार हाईकोर्ट लखनऊ आंनद मणि त्रिपाठी, सदस्य बार काउंसिल अंकज मिश्रा व चैयरमैन एल्डर कमेटी हरिशंकर शुक्ल मौजूद थे। शपथ ग्रहण करने वालों में अध्यक्ष बार एसोसिएशन दीप नारायण त्रिवेदी, महामंत्री ब्रिजेंद्र मोहन बाजपेई, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम वर्मा, उपाध्यक्ष इंदु वासिनी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा आदि ने शपथ ली। विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो कोर्ट चंद्रिका प्रसाद बाजपेई ने अपने साथियों के साथ विधि एवं न्याय मंत्री को प्रतीक चिह देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गिरीश मिश्र, कमलेश सिंह, पूर्व मंत्री कर्ण बहादुर सिंह, अमरेश वर्मा, डीजीसी क्रिमिनल अनिल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

--------------------

न्याय मंत्री बोले, अखिलेश चुके हुए लोगों में

- कार्यक्रम में बाद पत्रकारों ने विधि एवं न्याय मंत्री से कुछ सवाल पूछे। जिसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश के बयान कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है पर उन्होंने कहा कि यह चुके हुए लोग हैं। उन्हें जनता ने नकार दिया है। ऐसे में कुंठित व्यक्ति कुछ भी कह सकता है।

chat bot
आपका साथी