उन्नाव में विचित्र मामला, जिसकी हत्या का मुकदमा दर्ज वह है जिंदा

उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के बंदीपुरवा गांवनिवासी सिद्धगोपाल की पुत्री प्रियंका 23 मई को लापता हो गई थी। 24 मई को उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 03:34 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 03:34 PM (IST)
उन्नाव में विचित्र मामला, जिसकी हत्या का मुकदमा दर्ज वह है जिंदा
उन्नाव में विचित्र मामला, जिसकी हत्या का मुकदमा दर्ज वह है जिंदा
उन्नाव (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में बेहद विचित्र मामला सामने आया है। यहां पर एक बालिका के लापता होने के मामले में तीन लोग जेल में बंद है, जबकि बालिका सकुशल है।

उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के बंदीपुरवा गांवनिवासी सिद्धगोपाल की पुत्री प्रियंका 23 मई को लापता हो गई थी। 24 मई को उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 27 मई को कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में मिले युवती के शव की शिनाख्त प्रिया पुत्री सिद्धगोपाल के रूप में हुई। इस मामले में अकबरपुर कोतवाली में अज्ञात हत्या अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या का मामला भी दर्ज है।

कल सिद्धगोपाल के भाई मनोज शुक्ल की पुत्री के मोबाइल पर प्रिया की पिंटू निवासी एटा के साथ की तस्वीर आने पर उसके जीवित होने की चर्चा आम हो गई। पिंटू अमरूद आढ़ती है और गांव अमरूद खरीदने आता था और मनोज के घर पर ही रहता था। उधर अचलगंज व अकबरपुर पुलिस ने उसकी तलाश में दिल्ली व एटा के घर दबिश भी दी थी। 

chat bot
आपका साथी