योजनाओं को समय से करें पूरा

जागरण संवाददाता, उन्नाव : देवेंन्द्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में स्थानीय पन्नालाल हाल में नगर वि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:35 PM (IST)
योजनाओं को समय से करें पूरा
योजनाओं को समय से करें पूरा

जागरण संवाददाता, उन्नाव : देवेंन्द्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में स्थानीय पन्नालाल हाल में नगर विकास, पुलिस, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास से संबंधित विभागों की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण को आय बढ़ाने, आवासीय योजना, अवैध भवन निर्माण को रोकने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उन्नाव को निर्देश दिए गए के पेन्ट माई वार्ड के तहत सार्वजनिक भवनों की दीवारों पर पें¨टग कराई जाए, ताकि स्वच्छ शहर सुंदर शहर की परिकल्पना साबित हो सके। वहीं चल रहीं योजनाओं को समय पर पूरा करने को कहा।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि शहरी आजीविका मिशन, बेघर लोगों को निशुल्क आवास की व्यवस्था, सड़क पर कोई भी व्यक्ति सोता न मिले इसलिए शेल्टर होम बनाए जाने एवं प्रगति पर जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक पात्र लोगों को समय से लाभान्वित किया जाए। बैठक में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता के अंतर्गत किए जाने जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत दुर्बल आय वर्ग हेतु भवनों का निर्माण भवनों के वाह्य विकास, आंतरिक कार्य, विभिन्न विभागों को कार्यदायी संस्थाओं से कराए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसपी हरीश कुमार, सीडीओ प्रेम रंजन ¨सह, अपर जिलाधिकारी बीएन यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लालता प्रसाद साहित विकास, डूडा, नगर विकास स्वास्थ, शिक्षा जैसे प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी