डाकघरों में कैश काउंटर बढ़े, एटीएम भी फुल

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर डाकघर और बैंक ने विशेष प्रबंध किया है। काउंटर पर भीड़ न लगे इसके लिए ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है। मास्क और हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। बचत सेवाओं व बीमा संबंधित लेन देन किए जा रहे। एटीएम फुल रखने के लिए चेस्ट बैंकों में कैश का प्रवाह बनाकर रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 06:02 AM (IST)
डाकघरों में कैश काउंटर बढ़े, एटीएम भी फुल
डाकघरों में कैश काउंटर बढ़े, एटीएम भी फुल

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर डाकघर और बैंक ने विशेष प्रबंध किया है। काउंटर पर भीड़ न लगे इसके लिए ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है। मास्क और हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।

50 हजार से कम कैश के लिए ग्राहकों को एटीएम सेवा से जोड़ा जा रहा है। डाकघर में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल की बुकिग को रोका गया है। वहीं ग्राहकों की सुविधा के लिए डाक जीवन बीमा योजना में मार्च माह का प्रीमियम जमा करने के लिए समय सीमा 30 अप्रैल तक कर दी गई है, जिसे देखते हुए डाक विभाग ने प्रीमियम के काउंटर को कम करते हुए कैश काउंटर बढ़ा दिए हैं, ताकि ग्राहकों को आसानी से सुविधा मिल सके। डाकघरों में आधार पंजीयन और अपडेशन की सेवा स्थगित कर दी गई है। अधीक्षक डाकघर आरएस शर्मा ने बताया कि कैश से जुड़ा एक-एक काउंटर बढ़ाया गया है। किसी प्रकार की दिक्कत ग्राहकों को न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

--------------

ओटीपी व्यवस्था लागू, काउंटर से कैश

- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) ने बचत खाताधारकों को लेकर ओटीपी व्यवस्था लागू की है। प्रधान और उप डाकघर के आइपीपीबी काउंटर पर कैशियर अकाउंट नंबर पूछकर मोबाइल पर आने वाले ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को सत्यापन का आधार बनाकर कैश दे रहे हैं।

--------------

चेस्ट बैंक को 25-25 करोड़

देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बैंक व डाकघर खुले हैं। कैश को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए चेस्ट बैंकों को आरबीआइ ने 25-25 करोड़ रुपये दिया है। प्रधान डाकघर की खाता बैंक एसबीआइ होने के नाते मुख्य शाखा प्रबंधक को सजग किया गया है। चेस्ट बैंकों में एसबीआइ, पीएनबी व इलाहाबाद बैंक हैं।

chat bot
आपका साथी