बैरीकेडिंग से टकराकर मोटरसाइकिल खंती में पलटी, युवक की मौत

मोहान-मलिहाबाद मार्ग पर रविवार देररात मलिहाबाद पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिग की बल्ली से टकराकर बाइक सवार युवक हसनगंज क्षेत्र की खंती में उछलकर जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकालकर स्वजनों को सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 09:25 PM (IST)
बैरीकेडिंग से टकराकर मोटरसाइकिल खंती में पलटी, युवक की मौत
बैरीकेडिंग से टकराकर मोटरसाइकिल खंती में पलटी, युवक की मौत

संवाद सहयोगी, हसनगंज : मोहान-मलिहाबाद मार्ग पर रविवार देररात मलिहाबाद पुलिस द्वारा लगाई गई बैरीकेडिग की बल्ली से टकराकर बाइक सवार युवक हसनगंज क्षेत्र की खंती में उछलकर जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकालकर स्वजनों को सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर बकिया के मजरा सलेमपुर निवासी 20 वर्षीय अनित पुत्र श्रीराम लॉकडाउन के चलते ट्रक को बनारस में खड़ा कर बस से रविवार रात लखनऊ पहुंचा था। लखनऊ से बड़े भाई पुनीत के घर से बाइक लेकर गांव वापस आ रहा था। तभी बॉर्डर पर मलिहाबाद पुलिस द्वारा लगाई गई बल्ली से टकरा गया। टक्कर से वह बाइक सहित उछलकर हसनगंज क्षेत्र की खंती में जा गिरा। जिससे उसका सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची मोहान चौकी पुलिस ने स्वजनों को घटना की सूचना दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाई थे। इंस्पेक्टर अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि स्वजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी