बांगरमऊ उपचुनाव की सरगर्मी तेज

संस बांगरमऊ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सभी दलों में सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। इसके ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:08 AM (IST)
बांगरमऊ उपचुनाव की सरगर्मी तेज
बांगरमऊ उपचुनाव की सरगर्मी तेज

संस, बांगरमऊ: विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सभी दलों में सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। इसके बाद सपा, बसपा व कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए आवेदन आने लगे हैं। प्रत्याशी के नाम की घोषणा पहले से ही आवेदकों ने विधानसभा में जनता से मिलकर वादों का पिटारा खोलने की तैयारी कर ली है।

उपचुनाव के लिए उप्र कांग्रेस कमेटी की ओर से तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक कमेटी चर्चा के लिए पहुंची। पर्यवेक्षक मंडल ने कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहिल अंसारी विधायक कैंट कानपुर, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, विवेकानंद पाठक प्रदेश महा सचिव उपस्थित रहे। कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभा बांगरमऊ में होने वाले उपचुनाव में पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए छह प्रत्याशियों ने अपना आवेदन किया। इसमें मुख्य रूप से आरती बाजपेई, शशांक शेखर शुक्ला, सुरेंद्र कुशवाहा, अरशी रजा, प्राणनाथ मिश्रा और गौरव वर्मा ने पर्यवेक्षक मंडल को अपने अपने समर्थकों के साथ आकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह के माध्यम से आवेदन किया। वहीं, सपा में 20 आवेदन आने की जानकारी भी तेज हो गई है। इसके साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी से भी प्रत्याशी बनाए जाने के लिए तीन आवेदन किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी