सेवा समाप्ति के विरोध में एंबुलेंस कर्मियों ने बजाई थाली व हूटर

जागरण संवाददाता उन्नाव जीवन दायनी 108 और 102 के साथ संचालित एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 07:05 PM (IST)
सेवा समाप्ति के विरोध में एंबुलेंस कर्मियों ने बजाई थाली व हूटर
सेवा समाप्ति के विरोध में एंबुलेंस कर्मियों ने बजाई थाली व हूटर

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जीवन दायनी 108 और 102 के साथ संचालित एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) में कार्यरत कर्मियों की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिए जाने के विरोध में सोमवार को एंबुलेंस के चालकों और ईएमटी समेत सभी कर्मचारियों ने थाली और हूटर बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।

कोरोना काल में एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबंलेंस से ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही उन्हें कोरोना फाइटर्स के रूप में सम्मानित किया गया था। इसी बीच एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही जीवीके कंपनी ने एएलएस एंबुलेंस के सभी चालकों व अन्य कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने की नोटिस थमा दी है। इसके विरोध में सोमवार को जीवन दायनी स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला अस्पताल से लेकर सभी ब्लाक मुख्यालयों पर एंबुलेंस कर्मचारियों ने थाली और हूटर बजाकर सेवा समाप्त करने का विरोध जताया। संघ जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, जिलामंत्री संदीप कुमार पाल, अभिषेक कुमार, संदीप गुप्ता, आशीष कुलदीप बाजपेई, कमलेश कुमार, मो. अफसार अली आदि ने चेतावनी दी है कि कि अगर एएलएस में तैनात कर्मचारियों को निकाला गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक को ज्ञापन भेज सेवा बहाल कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी