शव ले जा रही एंबुलेंस सोहरामऊ में पलटी

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अजय पाल को मृत घोषित किया तो परिजन बिना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 11:59 PM (IST)
शव ले जा रही एंबुलेंस सोहरामऊ में पलटी
शव ले जा रही एंबुलेंस सोहरामऊ में पलटी

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अजय पाल को मृत घोषित किया तो परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव अस्पताल के बाहर खड़ी निजी एंबुलेंस से लेकर लखनऊ को चल दिए। एंबुलेंस चालक राकेश निवासी पूरन नगर ने अपने साथी शहर के मोहल्ला एबी नगर निवासी शिवम को भी अपने साथ लिया। सोहरामऊ के आशाखेड़ा के पास बेकाबू होकर एंबुलेंस पलट गई। परिजन ने चालक राकेश को नशे में बता जमकर पीटा, जिससे वह घायल हो गया। वहीं चालक का साथी शिवम दुबक गया और एबुलेंस मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी। मालिक ने राकेश को शहर के कब्बाखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर है। प्रभारी निरीक्षक अनिल ¨सह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

----------------------

पीआरवी सिपाही और होमगार्ड भी घायल

- बस हादसे की सूचना पर पीआरवी बाइक के सिपाही योगेंद्र ¨सह, होमगार्ड परमेश्वर के साथ घटनास्थल की ओर दौड़ा। हाईवे पर घटनास्थल से कुछ पहले तेज रफ्तार ट्रक से बचने को अचानक ब्रेक लगाने से बाइक पलट गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। सिपाही को सीएचसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

----------------------

परिवार में मचा कोहराम

बस चालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी शकुंतला का रो-रोकर बुरा हाल रहा। भाई रमेश भी रोडवेज में कंडक्टर है। सूचना के बाद उसने अपने तीसरे भाई दिलीप को फोन से सूचना दी, जिस पर वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। यहां भाई शिवकुमार का शव देख फफक पड़े।

..............

चालक को दबोचा

उन्नाव: हादसे के बाद मौके से भागे ट्रक को गदनखेड़ा चौराहा पर ललऊखेड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने पकड़ लिया और चालक को अजगैन पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बस के कंडक्टर ने घटना का मुकदमा दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी