बाढ़ में राहत के लिए प्रशासन ने शुरू किया होमवर्क

जागरण संवाददाता उन्नाव जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में सम्भावित बाढ़ को देखते हुये उप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 06:52 PM (IST)
बाढ़ में राहत के लिए प्रशासन ने शुरू किया होमवर्क
बाढ़ में राहत के लिए प्रशासन ने शुरू किया होमवर्क

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में सम्भावित बाढ़ को देखते हुये उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए। कहा गया कि कि जिन-जिन क्षेत्रों में बाढ़ का प्रकोप अधिक रहता है उनका स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित होने वाले परिवारों की सूची तैयार की जाए। साथ ही कोविड-19 को देखते हुये प्रभावित परिवारों को उचित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था का चिह्नांकन कर लिया जाए।

जिलाधिकारी रविद्र कुमार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि बाढ़ से किसी भी स्थिति में जन हानि नहीं होनी चाहिये। बाढ़ प्रभावित परिवारों के जिन घर पर पानी टच करने वाला है, उन्हें तत्काल घर से हटा दिया जाये। जिन स्थानों पर पानी बढ़ रहा है वहीं एनाउंसमेंट कराकर लोगों को जगह खाली कराने का प्रयास किया जाए। डीएम ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने हेतु गरीब कल्याण योजना के तहत स्किल मैपिग का कार्य श्रम, सेवा योजना, कृषि, आइटीआइ आदि विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। गोवंश आश्रय के तहत गोशालाओं में टीन शेड लगाये जाने, जल भराव की समस्या को दूर करने, नाले की व्यवस्था समय से कराये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिये गए। जिलाधिकारी ने कहा कि कान्हा गोशाला में सभी जगह पर काम समय से पूरा करा लिया जाए। शौचालय निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय तथा कम्यूनिटी शौचालय की प्रगति पर चर्चा करते हुये डीएम ने पैसा होने के बाद भी का बंद हने पर कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी करते हुये तुरंत कार्य चालू कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारियों को दिए। अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि नगर निकाय के अन्तर्गत जो भी कार्य हो रहे हैं, उनकी समीक्षा बैठक कर ली जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल समस्त उप जिलाधिकारी, ईओ नगर पालिका- नगर पंचायत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी