संक्रामक रोग की चपेट में 37 लोग, दस गंभीर

संवाद सूत्र, औरास : शाहपुर तोंदा गांव में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:14 PM (IST)
संक्रामक रोग की चपेट में 37 लोग, दस गंभीर
संक्रामक रोग की चपेट में 37 लोग, दस गंभीर

संवाद सूत्र, औरास : शाहपुर तोंदा गांव में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद गुरुवार को उड़ा दी। संक्रामक रोग की चपेट में आए लोगों का उपचार शुरू है। कुल 37 ग्रामीण इसकी चपेट में हैं, इसमें पांच बच्चे सहित दस की हालत गंभीर है। खून की जांच के लिए सैंपल लिए गए।

विकास खंड औरास के शाहपुर तोंदा गांव में करीब एक सप्ताह से बुखार, उल्टी और बदन दर्द से पीड़ित ग्रामीणों की संख्या बढ़ी है। गुरुवार को प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश कनौजिया ने एसडीएम से गांव में फैल रहे इस संक्रामक रोग की जानकारी दी। एसडीएम सूरज कुमार यादव ने औरास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अनूप तिवारी को गांव में स्वास्थ्य टीम भेजने के आदेश किए। बढ़ते रोगियों की जांच के लिए टीम को फौरन भेजा गया। जहां 37 रोगी मिले। इनमें 10 गंभीर हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि संक्रामक रोग से पीड़ित मरीजों में ज्यादातर बच्चे हैं। इसमें काजल, गुडिया, रीतेश, नरगिस, दीपांशु, गुड्डी है। सभी मरीजों के खून का परीक्षण होगा। इसके लिए खून के नमूने लिए गए हैं। टीम के सदस्य एलटी रामनरेश ने बताया कि ज्यादा मरीज बुखार से पीड़ित हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अनूप तिवारी ने बताया कि मरीजों के बढ़ती संख्या और रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को टीम फिर से गांव भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी