व्यापारी ने ट्रेन के आगे कूद दी जान

शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : काफी दिनों से मानसिक अवसाद झेल रहे वृद्ध व्यापारी ने ट्रेन के आगे कूद कर ज

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 08:15 PM (IST)
व्यापारी ने ट्रेन के आगे कूद दी जान

शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : काफी दिनों से मानसिक अवसाद झेल रहे वृद्ध व्यापारी ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पर वृद्ध के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त उन्नाव के बड़े गल्ला व्यापारी के रूप में की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे मगरवारा रूपनीखेड़ा निवासी 65 वर्षीय मूलचंद्र पुत्र देवी प्रसाद गंगाघाट क्षेत्र के सहजनी रेलवे क्रा¨सग के खंभा नंबर 62/12 व 62/10 के बीच पहुंचे। तभी कानपुर से बालामऊ की ओर जा रही ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। इस दौरान लोगों ने उन्हें आवाज देकर हटने को कहा पर उन्होंने अनसुना कर दिया। घटना की जानकारी पर गंगाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना पर मृतक की पत्नी विशुना देवी व दो पुत्र ¨बदा प्रसाद, मंगली प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक पेशे से जानेमाने गल्ला व्यापारी हैं और काफी दिनों से किसी बात को लेकर मानसिक अवसाद में रहते थे। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की देर रात तक वह सोए नहीं थे और सुबह करीब चार बजे रोज की तरह घर से टहलने के लिए निकले थे। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। तभी किसी ने उनका शव सहजनी रेलवे क्रा¨सग के पास पड़ा होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है।

chat bot
आपका साथी