मिलावट की आशंका पर 11 नमूने जांच को भेजे

जागरण संवाददाता उन्नाव खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के तहत हसनगंज मि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 06:47 PM (IST)
मिलावट की आशंका पर 11 नमूने जांच को भेजे
मिलावट की आशंका पर 11 नमूने जांच को भेजे

जागरण संवाददाता, उन्नाव : खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के तहत हसनगंज, मियागंज, शुक्लागंज, मुंशीगंज में छापेमारी की गई। इस बीच टीम ने पैकेट बंद खाद्य सामग्री के साथ दूध, पनीर व खोवा आदि 11 पदार्थो के सैंपल लिए।

जिला अभिहित अधिकारी मंजूषा सिंह ने बताया कि मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए होली से पहले चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्लागंज स्थित विभिन्न दुकानों से पापड़, चॉकलेट, आलू चिप्स के अलावा मिठाई के नमूने लिए हैं। एक अन्य टीम ने गोपीखेड़ा व कालूखेड़ा स्थित एक पनीर विक्रेता की दुकान से पनीर के दो नमूने लिए। मुंशीगंज स्थित मिठाई विक्रेता की दुकान से छेना का सैंपल लिया। इसके अलावा सफीपुर खाद्य सुरक्षा टीम ने मियागंज स्थित एक जरनल स्टोर से कुकीज का सैंपल लिया। अभिहित अधिकारी ने बताया कि पनीर, दूध, खोवा आदि सभी 11 नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि होली तक यह अभियान अनवरत चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी