अनियंत्रित कार खड्ड में पलटी, महिला की मौत

ग्राम पंचायत खदरा में मंगलवार की शाम रामकुमार यादव के यहां लड़की की शादी थी जहां एक तरफ चहल पहल थी और परिवार के अन्य सदस्यों का आने का इंतजार हो रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 11:36 PM (IST)
अनियंत्रित कार खड्ड में पलटी, महिला की मौत
अनियंत्रित कार खड्ड में पलटी, महिला की मौत

सुलतानपुर : बल्दीराय थानाक्षेत्र के हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। उनमें से सीएचसी पर एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ग्राम पंचायत खदरा में मंगलवार की शाम रामकुमार यादव के यहां लड़की की शादी थी, जहां एक तरफ चहल पहल थी और परिवार के अन्य सदस्यों का आने का इंतजार हो रहा था। दिल्ली में रह रहे विजय कुमार का परिवार कार से आ रहा था। मंगलवार की सुबह भवानीगढ़ गांव के पास अचानक टायर फट जाने से गाड़ी खाई में जा गिरी, दुर्घटना में किरण यादव पत्नी विजय यादव, सिमरन, कोमल यादव, मुकेश व चालक फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय ले जाया गया, जहां ड्राइवर फिरोज व किरण की हालत नाजुक होने के चलते उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया।

बहू की मौत से पसरा सन्नाटा : सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। घर में मेहमानों का आगमन हो रहा है। हर तरफ उल्लास दिख रहा कि अचानक पहुंची सूचना से सन्नाटा पसर गया। परिवारजन अस्पताल की ओर भागे। घर में मंगलगीत की जगह चीत्कार सुनाई देने लगी।

दुर्घटनाओं में तीन घायल : जयसिंहपुर के गोपालपुर निवासी नंदन शुक्ला बाइक से अपने बरौसा जा रहे थे, इसी बीच तहसील गेट के सामने गाड़ी के सामने कुत्ता आ गया जिस को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक से टकरा गए। दुर्घटना में चिल्ला यादव निवासी उडौली भी घायल हुए है। वहीं गोसाईगंज थानाक्षेत्र के पांडेपुर सुरौली गांव शाहरुख अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए है।

chat bot
आपका साथी