छात्रसंघ के लिए सड़क पर उतरे संगठन

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 09:43 PM (IST)
छात्रसंघ के लिए सड़क पर उतरे संगठन

सुल्तानपुर : स्कूल-कॉलेजों में छात्रसंघ बहाली, महाविद्यालयों में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर वामपंथी छात्र एवं युवा संगठनों समेत कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को सड़क पर उतरे पड़े। शहर में जुलूस निकाला व धरना देकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, अखिल भारतीय जनवादी नौजवान सभा व मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक पूर्वाह्न सीपीएम भवन से आंदोलन की शुरुआत की। मुद्दा था जिले के स्कूल-कॉलेजों में छात्रसंघ बहाली का। सड़क पर उतरे वामपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने छात्र हित की आवाज बुलंद करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया। कलेक्ट्रेट के समक्ष तिकोनिया पार्क पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने धरना देकर सभा की। जिसमें एसएफआइ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह व जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव शशांक पांडेय ने कहाकि जिले के महाविद्यालयों में लोकतंत्र नदारद है। छात्रसंघ बहाली के लिए शासन-प्रशासन उदासीन है। वहीं स्कूल-कॉलेजों में महंगी शिक्षा दी जा रही है। जिससे कि आम घरों के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। शिक्षा का निजीकरण समाज के लिए घातक है। इस दौरान नारेबाजी करते हुए संगठन कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट रामचंद्र सरोज को ज्ञापन दिया। इससे पूर्व नगर के प्रमुख मार्गो पर जुलूस निकाला, जो इलाहाबाद रोड, डाकखाना चौराहा, बाधमंडी, चौक, घंटाघर, अस्पताल रोड, आजाद तिराहा आदि मार्गो से होकर गुजरा। इस मौके पर गनपत सहाय पीजी कॉलेज, केएनआइपीएसएस, राणाप्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी