राहगीरों को भोजन मुहैया कराने के साथ निगरानी कर रही खाकी

राहगीरों को भोजन मुहैया कराने के साथ निगरानी खाकी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:03 AM (IST)
राहगीरों को भोजन मुहैया कराने के साथ निगरानी कर रही खाकी
राहगीरों को भोजन मुहैया कराने के साथ निगरानी कर रही खाकी

सुलतानपुर : जिले में चल रहे लॉकडाउन में पुलिस जहां पूरी तरीके से निगरानी कर रही है, वहीं भटककर आए राहगीरों के भोजन की भी व्यवस्था में जुटी हुई है। यही नहीं डायल-112 के वाहन भी फोन पर आने वाली सूचनाओं को संज्ञान में लेकर घरों तक राशन भी मुहैया करा रहे हैं। मित्र पुलिस का यह रूप सभी को लुभा रहा है।

जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेशन पर बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे में 33 राहगीर रुके हुए हैं। इनके भोजन आदि की व्यवस्था नगर पालिका के साथ पुलिस-प्रशासन की देखरेख में हो रही है। शुक्रवार की देर रात पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राहगीरों से जानकारी हासिल करने के साथ ही उनके रहने और खाने और पीने की व्यवस्थाएं भी परखीं। एसपी ने रैन बसेरे की निगरानी के लिए एक दारोगा सहित छह पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।

chat bot
आपका साथी