भूमि विकास बैंक के मैनेजर हुए कोरोना पॉजिटिव

कादीपुर कस्बे में तैनात अयोध्या के मूल निवासी भूमि विकास बैंक के मैनेजर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:09 AM (IST)
भूमि विकास बैंक के मैनेजर हुए कोरोना पॉजिटिव
भूमि विकास बैंक के मैनेजर हुए कोरोना पॉजिटिव

सुलतानपुर: कादीपुर कस्बे में तैनात अयोध्या के मूल निवासी भूमि विकास बैंक के मैनेजर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसकी जानकारी होने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर नगर पंचायत द्वारा बैरिकेडिग की जा रही है। मैनेजर के निराला नगर स्थित आवास को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। पॉजिटिव पाए गए बैंक प्रबंधक की सैंपलिग जिला चिकित्सालय अयोध्या में की गई थी, वे नौ जुलाई को अयोध्या गए थे। रविवार की देर रात अयोध्या से रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसडीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक को सील कर आठ कर्मियों को फरीदीपुर भेजा गया है। दूसरी तरफ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल पर दो दिनों के भीतर पॉजिटिव पाए गए 13 लोगों के बाद सोमवार को मौजूद कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

-कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने सोमवार को केएनआइटी कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य लाभ पा रहे 41 लोगों के खानपान, स्वास्थ्य देखभाल आदि की जानकारी ली। सेंटर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों व नर्साें को सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ डॉ सीबीएन त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी