12 थानों व स्वाट टीम के प्रभारी बदले

सुलतानपुर : जिले की कमान संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पहली बार थानेदारों का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 11:20 PM (IST)
12 थानों व स्वाट टीम के प्रभारी बदले
12 थानों व स्वाट टीम के प्रभारी बदले

सुलतानपुर : जिले की कमान संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पहली बार थानेदारों का दबादला किया है। उन्होंने कोतवाली नगर समेत 12 थानों व स्वाट टीम के प्रभारी बदल दिए हैं। कुड़वार थाने के प्रभारी रहे निरीक्षक नंद कुमार तिवारी को कोतवाली नगर, कूरेभार के प्रभारी रहे निरीक्षक श्रवण कुमार द्विवेदी को कोतवाली देहात स्वाट प्रभारी रहे निरीक्षक कुंवर बहादुर ¨सह को गोसाईंगंज व गोसांईंगंज के प्रभारी रहे निरीक्षक शिव बालक को मोतिगरपुर की कमान सौंपी गई है। जबकि धम्मौर थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक अजय प्रताप यादव को अखंडनगर, मोतिगरपुर थानाध्यक्ष रहे धनंजय पांडेय को दोस्तपुर, अखंडनगर में तैनात उपनिरीक्षक अर¨वद कुमार पांडेय को कादीपुर, कूरेभार थाने में तैनात रहे उपनिरीक्षक जसवीर ¨सह को करौंदीकला, स्वाट टीम में तैनात उपनिरीक्षक आशाक ¨सह पवार को कुड़वार, बेलहरी पुलिस चौकी के प्रभारी रहे उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार ¨सह को धम्मौर, धम्मौर थाने में तैनात रहे अशोक कुमार को बल्दीराय व वलीपुर पुलिस चौकी के प्रभारी रहे एसआइ शिवाकांत त्रिपाठी को कूरेभार का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कुड़वार थाने पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात रहे एसआइ रतन कुमार शर्मा को स्वाट टीम प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा, निरीक्षक प्रभात कुमार वर्मा, निरीक्षक मधुकांत मिश्र, निरीक्षक विष्णुकांत मिश्र, उपनिरीक्षक अमित कुमार व उपनिरीक्षक कमल ¨सह को क्राइम ब्रांच की विवेचना टीम में शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी