श्रद्धा से मनाएं त्योहार, नियमों का करें पालन

बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार को नागरिक पूरी श्रद्धा के साथ मनाएं। लेकिन नियमों का उल्लंघन न करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 11:11 PM (IST)
श्रद्धा से मनाएं त्योहार, नियमों का करें पालन
श्रद्धा से मनाएं त्योहार, नियमों का करें पालन

सुलतानपुर : जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा है कि कुर्बानी का पर्व बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार को नागरिक पूरी श्रद्धा के साथ मनाएं। इस दौरान महामारी के संदर्भ में जारी किए गए शासकीय नियमों का पालन करें। वह मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्योहारों को मनाने के वक्त प्रोटोकॉल का अनुपालन जरूरी है। एक साथ अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति, सामूहिक कुर्बानी व प्रतिबंधित पशुओं की बलि किसी दशा में स्वीकार नहीं होगी। न ही नई परंपरा की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने धर्मगुरुओं से कहा कि बकरीद से संबंधित कार्ययोजना शीघ्र एसडीएम सदर को उपलब्ध करा दें। एसपी शिवहरि मीणा ने कहा कि सावन महीने में जिस तरह न कांवर उठाई गई और न ही गुड़िया पीटी गई। ठीक उसी तरह का सहयोग बकरीद के अवसर पर भी चाहिए। इस मौके पर एडीएम हर्षदेव पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सीओ सिटी सतीशचंद्र शुक्ल, एसडीएम सदर रामजी लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी