2713 छात्र-छात्राओं ने छोड़ दी बोर्ड परीक्षा

?????? ?? ????? ??????? ??? ??? ???????? ? ???? ?? ????????? ?????????? ????????? ?????? ?? ????? ??????? ??? ???????? ? ???? ?? ????????????? ?? ????????? ?????? ?? ?? ???? ???????? ???????? ????????? ???? ??? ????? ?????? ?? ?? ????????? ?? 2713 ?????-???????? ?? ?????? ?? ????? ???? ??? ????? ?????? ????? ??????? ??? ???????? ?? ???????? ???? ???? ???? ???? ??? ???????? ?? ??? ???? ?? ??????? ?????? ???? ????? ???????? 32857 ??????? ??? ?? 2432 ??????????? ????????? ???? ??? 30425 ???????? ??????? ???? ???? ???? ???? ??? ?? ????????? ?? ????????? ???? ????? ? ????????? ?????? ?? ????????? ?????? ?? ??? ?? ?????? ?? ??? ???? ?? ??? ???

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 06:06 AM (IST)
2713 छात्र-छात्राओं ने छोड़ दी बोर्ड परीक्षा
2713 छात्र-छात्राओं ने छोड़ दी बोर्ड परीक्षा

सुलतानपुर : सोमवार को दोनों पालियों में हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। कंप्यूटर, चित्रकला, सांख्यिकी समेत आधा दर्जन विषयों की इन परीक्षाओं से 2713 छात्र-छात्राओं ने किनारा कर लिया। गठित सचल दलों द्वारा दोनों पालियों में केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

पहली पाली में हाईस्कूल की कला विषय की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें नामांकित 32857 छात्रों में से 2432 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 30425 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। वहीं पहली पाली में ही इंटरमीडिएट की सांख्यिकी, कृषि रसायन व व्यवसायिक विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गई। इन विषयों के लिए जिले भर में कुल 146 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इनमें से 36 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से आयोजित की गई। हाईस्कूल कंप्यूटर विषय की परीक्षा देने के लिए कुल 1871 छात्र नामांकित हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनुसार इसमें से 26 छात्रों ने परीक्षा से किनारा कस लिया। कुल 1845 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दी। दूसरी पाली में इंटर मीडिएट की मनोविज्ञान, तर्कशास्त्र विषय की परीक्षा जिले के कुल 105 केंद्रों पर संपन्न कराई गई। इन विषयों के लिए जिले भर में 3153 छात्र नामांकित हैं। इनमें से 219 छात्रों ने परीक्षा से किनारा कस लिया। कुल 2934 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा प्रभारी श्यामकरन यादव ने बताया कि कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व नकल आदि किए जाने की बात सामने नहीं आई।

chat bot
आपका साथी