मार्ग दुर्घटनाओं में एक की मौत, चार जख्मी

संवादसूत्र, सुलतानपुर : अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में गुरुवार को महिला सम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 09:19 PM (IST)
मार्ग दुर्घटनाओं में एक की मौत, चार जख्मी
मार्ग दुर्घटनाओं में एक की मौत, चार जख्मी

संवादसूत्र, सुलतानपुर : अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में गुरुवार को महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। अस्पताल ले जाते समय एक युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि चार लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना बल्दीराय व देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई हैं।

बल्दीराय संवादसूत्र के अनुसार, हलियापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बड़हरियन का पुरवा मौजा मेघमऊ गांव निवासी नंदकुमार (22) पुत्र बुधराम, मनीष कुमार (22) पुत्र दयाराम अपने साथी कर्म बहादुर तिवारी (23) पुत्र रामेश्वर तिवारी निवासी खासा तिवारी का पुरवा थाना कुमारगंज जनपद फैजाबाद के साथ मोटरसाइकिल से गुरुवार को दोपहर भवानीगढ़ की ओर जा रहे थे। फैजाबाद-जगदीशपुर मार्ग पर कूरेभार मोड़ के निकट पहुंचे ही थे कि तभी फैजाबाद की ओर से आ रही डीसीएम ट्रक ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे तीनों सड़क किनारे बाइक समेत गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर पहुंची हलियापुर पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया। जहां नंदकुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उधर, हलियापुर थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय ने बताया कि डीसीएम कब्जे में ले लिया है। चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। भदैंया संवादसूत्र के अनुसार, कोतवाली देहात थाने के लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रामनगर चौराहे पर गुरुवार की सुबह दस बजे साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार गौरव श्रीवास्तव (26) पुत्र सुभाष श्रीवास्तव निवासी बरूई गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, कामतागंज पेट्रोल टंकी के पास नरहरपुर निवासी फूलमती (45) बाइक से सड़क के गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयीं हैं। वे अपने पौत्र सुमित की बाइक पर बैठकर सुलतानपुर जा रहीं थी कि सामने से ट्रक आ गयी और वे निर्माणाधीन सड़क के गड्ढे में गिर गयी। स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को सीएचसी में भर्ती कराया है।

chat bot
आपका साथी