मंदिर के पास खुला मदिरालय, ग्रामीण नाराज

सुलतानपुर : शहर से सटे झालापुर (अहिमाने) गांव में देवी मंदिर के पास सरकारी शराब का ठेका खोल दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 10:36 PM (IST)
मंदिर के पास खुला मदिरालय, ग्रामीण नाराज
मंदिर के पास खुला मदिरालय, ग्रामीण नाराज

सुलतानपुर : शहर से सटे झालापुर (अहिमाने) गांव में देवी मंदिर के पास सरकारी शराब का ठेका खोल दिया गया है। जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। सोमवार को दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मंदिर परिसर के बगल से ठेका हटाने की मांग की है।

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने हाइवे के किनारे स्थित शराब की दुकान व ठेकों को हटाने का निर्देश दिया था। जिसके तहत जिले की सीमा में राष्ट्रीय राजमार्गों की शराब की दुकानों को सड़क से पांच सौ मीटर दूर खोलने की कवायद शुरू की गई। इसी क्रम में इलाहाबाद-फैजाबाद हाइवे स्थित अहिमाने के देशी शराब के ठेके को बाजार से हटाने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद संचालक ने झालापुर गांव में आबादी के बीचोबीच दुकान किराए पर लेकर ठेके का नवीनीकरण करा लिया। बीच गांव में शराब का ठेका खुलने की भनक लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने जिलाधिकारी एस.राज¨लगम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि गांव में देवी मंदिर से सटाकर शराब का ठेका खोला जा रहा है। इतना ही नहीं ठेके से थोड़ी ही दूर पर प्राथमिक विद्यालय व निजी आईटीआइ भी है। ठेका खुलने से गांव में अराजकतत्वों व शराबियों का जमावड़ा होने की आशंका है। जिससे छात्र-छात्राओं व बहू-बेटियों पर इसका बुरा असर पड़ेगा। डीएम ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को मामले में प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी