बरसी पर याद आए पूर्व सीएम श्रीपति मिश्र

सुलतानपुर : चौदहवीं बरसी पर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्र शिद्दत से याद किए गए। उनके पैत

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 12:36 AM (IST)
बरसी पर याद आए पूर्व सीएम श्रीपति मिश्र

सुलतानपुर : चौदहवीं बरसी पर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्र शिद्दत से याद किए गए। उनके पैतृक गांव सूरापुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने पं.मिश्र को याद किया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। साथ ही करीब दो सौ गरीब, निराश्रित, असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किया गया।

पं.श्रीपति मिश्र महाविद्यालय सूरापुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सासंद राम ¨सह ने कहाकि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री पं.मिश्र 2002 में पंचतत्व में विलीन हो गए, परंतु उनके विचार आज भी जीवित हैं। आलोक मिश्र, रणविजय ¨सह, रामार्य पाठक, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि विजयभान ¨सह, लक्ष्मीकांत मिश्र, रामचंद्र मिश्र, देवेश उपाध्याय, प्रचार्य डा.रामशकल उपाध्याय, पूर्व विधायक भगेलूराम, पूर्व कमिश्नर हौसिला प्रसाद, रामकृपाल यादव, जयशंकर दूबे, जितेंद्र ¨सह आदि ने मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रामचंद्र चौधरी व संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता अर¨वद ¨सह ने किया। स्मृति दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने पं.श्रीपति मिश्र के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समाज में अपने स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित भी किया गया। 200 जरूरतमंदों को प्रबंधक प्रमोद मिश्र ने कंबल वितरित किया।

chat bot
आपका साथी