प्राशिसं जिला संयोजक पर मुकदमा

सुलतानपुर : दरियापुर स्थित बिजली दफ्तर में गुरुवार को अधीक्षण अभियंता व बेसिक शिक्षकों के बीच हुए वि

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 09:50 PM (IST)
प्राशिसं जिला संयोजक पर मुकदमा

सुलतानपुर : दरियापुर स्थित बिजली दफ्तर में गुरुवार को अधीक्षण अभियंता व बेसिक शिक्षकों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। अधीक्षण अभियंता की तहरीर पर नगर पुलिस ने प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष, प्रवक्त समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए तेरह के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, हाथापाई व अभदता के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं शिक्षकों ने पलटवार किया है और अधीक्षण अभियंता पर अभद्रता करते व बात का बतंगड़ बनाने का आरोप मढ़ा है।

बताते चलें कि गुरुवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे प्राथमिक शिक्षक संघ जिला संयोजक दिलीप पांडेय, जिला प्रवक्ता निजाम खान, हायडिल कालोनी के बगल के निवासी शिक्षक राजेश ¨सह के साथ एक प्रकरण में शिकायत लेकर दरियापुर स्थित बिजली दफ्तर गए थे। चेंबर में मौजूद अधीक्षण अभियंता शुभचंद्र झा से शिकायत को लेकर नोक-झोंक हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी। अधीक्षण अभियंता शुभचंद्र झा स्वयं कोतवाली नगर पहुंचे और उनका कहना है कि जो प्रकरण अधिशासी अभियंता के स्तर का है, उस मामले की शिकायत लेकर शिक्षक नेता हमारे पास आए थे। जिनके साथ दस अज्ञात लोग भी थे। सभी चेंबर में घुस आए। जब उन्हें प्रकरण के संदर्भ में अधिशासी अभियंता से मिलने को कहा गया तो वे लोग अभद्रता करने लगे, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। चपरासी से हाथापाई की। फिलहाल पुलिस ने अधीक्षण अभियंता झा की तहरीर पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, शिक्षक राजेश ¨सह ने भी पुलिस को तहरीर दी है और आरोप लगाया है कि वे बिजली चोरी की शिकायत करने दफ्तर गए थे, लेकिन अधीक्षण अभियंता आपा खो बैठे और कर्मियों ने अभद्रता की और दौड़ा लिया। पुलिस ने इस तहरीर को संज्ञान में नहीं लिया है।

झूठ बोल रहे अधीक्षण अभियंता : प्राशिसं

प्राथमिक शिक्षक संघ जिला संयोजक दिलीप पांडेय व प्रवक्ता निजाम खां का कहना है कि हमारे पास पुख्ता प्रमाण हैं कि अभद्रता किसने की। शिकायत लेकर अफसर के पास जाना जुर्म नहीं है। दफ्तर में जो कुछ हुआ है इसकी मोबाइल रिकार्डिंग मौजूद है। जरूरत पड़ेगी तो इसे सार्वजनिक किया जाएगा। पुलिस-प्रशासन व बिजली महकमे के आला अफसरो को दिखाया जाएगा। जिससे कि सच्चाई का पता चल सके। अधीक्षण अभियंता झूठ बोल रहा है और कानून का नाजायज लाभ लेने के लिए बतंगड़ खड़ा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी