फरार बंदी को पुलिस ने पकड़ा

सुलतानपुर : दीवानी न्यायालय में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए बंदी को चार दिन बाद पकड़ लिया गया। लम्भुआ

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 10:06 PM (IST)
फरार बंदी को पुलिस ने पकड़ा

सुलतानपुर : दीवानी न्यायालय में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए बंदी को चार दिन बाद पकड़ लिया गया। लम्भुआ थाने की पुलिस ने उसे स्थानीय स्टेशन पर दबोचा।

बाइक चोरी के मुकदमें निरुद्ध लोहरामऊ निवासी रामकेवल सोमवार को जिलाजेल से दीवानी न्यायालय आया था। उसे नगर कोतवाली पुलिस ने एक मुकदमें में रिमांड लेने के लिए कारागार से तलब किया था। सिपाही राजकुमार मिश्रा उसे दीवानी न्यायालय के बंदी गृह से लेकर सीजेएम कोर्ट जा रहा था। तभी वह चकमा देकर फरार हो गया। घटना के संबंध में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया और सिपाही को निलंबित कर दिया गया। चार दिन से बंदी को तलाश रही पुलिस को गुरुवार को दोपहर सफलता मिली। रेलवे स्टेशन के निकट घूम रहे रामकेवल के बारे में मुखबिर से सूचना मिली तो उसे पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष लम्भुआ हरिशंकर तिवारी ने बताया कि नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमें के तहत रामकेवल को जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी