किसान के खाते से निकले 46 हजार

पन्नूगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरवां गांव निवासी किसान प्रदीप कुमार ओझा पुत्र लालमनी ओझा के खाते से जालसाज ने 13 चक्र में कुल 461

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 05:31 PM (IST)
किसान के खाते से निकले 46 हजार
किसान के खाते से निकले 46 हजार

जासं, रामगढ़ (सोनभद्र) : पन्नूगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरवां गांव निवासी किसान प्रदीप कुमार ओझा पुत्र लालमनी ओझा के खाते से जालसाज ने 13 चक्र में कुल 46188 रुपये निकाल लिए। इसका खुलासा तब हुआ जब किसान 29 मई को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मीरजापुर शाखा रामगढ़ में अपने खाते से रुपये निकालने पहुंचा। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

किसान ने बताया कि 29 मई को वह अपने खाते से दो हजार निकाल कर घर चला आया। घर आने पर मोबाइल में आए मैसेज ने उसके होश उड़ा दिए। दो हजार रुपये निकालने के बाद उसके खाते में बैलेंस 47546.30 रुपये होना चाहिए था लेकिन, बैलेंस महज 3358.30 रुपये बचा। वह तत्काल बैंक पहुंचा और शाखा प्रबंधक से मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उसका खाता चेक किया गया तो पाया गया कि 17 अप्रैल से 24 मई के बीच 13 बार में 46,188 रुपये निकाल लिया गया है जबकि किसान के पास एटीएम भी नहीं है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि पेटीएम द्वारा खाते से रुपये निकाला गया है। किसान ने 30 मई को पन्नूगंज पुलिस को इस संबंध में लिखित तहरीर दी। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

chat bot
आपका साथी