पात्रों को दिलाया जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभ

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिला प्रशासन ने सोशल सेक्टर की लाभार्थीपरक योजनाओं से अवशेष पात्रों को शिविर लगाकर लाभान्वित करने का निर्णय लिया है। इन शिविरों में दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही यूडीआइडी कार्ड भी निर्गत कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 09:08 PM (IST)
पात्रों को दिलाया जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभ
पात्रों को दिलाया जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभ

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: जिला प्रशासन ने सोशल सेक्टर की लाभार्थीपरक योजनाओं से अवशेष पात्रों को शिविर लगाकर लाभान्वित करने का निर्णय लिया है। इन शिविरों में दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही यूडीआइडी कार्ड भी निर्गत कराया जाएगा। 23 मई से एक जून तक यह शिविर विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। 23 मई को राब‌र्ट्सगंज ब्लाक, 24 को नगर पालिका, 25 मई को तहसील परिसर राब‌र्ट्सगंज, 26 मई को घोरावल ब्लाक में शिविर लगेगा। इसी तरह 27 मई को नगर पंचायत परिसर घोरावल, 28 को तहसील परिसर घोरावल, 30 मई को ब्लाक करमा, 31 को ब्लाक चतरा व एक जून को नगवां ब्लाक में शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में जिले के अवशेष दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड निर्गत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्टाल लगाएंगे। अभिलेखों का संकलन व परीक्षण करते हुए यूडीआइडी निर्गत किया जाएगा। जिन दिव्यांगों के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं है, उन्हें पात्रता के आधार पर वितरित किया जाएगा। डीएम ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि वे विभाग से संचालित सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए समस्याओं का निस्तारण कराएं और पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। इसी तरह उन्होंने अन्य विभागों के अधिकारियों को भी शिविर में पात्रों को योजनाओं की जानकारी देने व लाभ दिलाने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी