छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा सबका मन

राब‌र्ट्सगंज नगर स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार को आदर्श प्राथमिक विद्यालय उरमौरा में हुआ। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पूनम को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका चुना गया। मुख्य अतिथि उरमौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह ने छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। महाविद्यालय की छात्राओं में सीमा ने सरस्वती वन्दना सीमा एवं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 04:57 PM (IST)
छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा सबका मन
छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा सबका मन

जासं, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज नगर स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार को आदर्श प्राथमिक विद्यालय उरमौरा में हुआ। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पूनम को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका चुना गया।

मुख्य अतिथि उरमौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह ने छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। महाविद्यालय की छात्राओं में सीमा ने सरस्वती वंदना, सीमा एवं सकीना द्वारा एनएसएस गीत, आकांक्षा, अमृता व रजनी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत की। साक्षी तिवारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय उरमौरा के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय की सकीना, अमृता, सिम्मी, नेहा आदि छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित सात दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते विशेष शिविर के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। इस मौके पर डा.गिरीश कुमार, डा.दिलीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डां.वंदना व संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा.आनन्द कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी