चोरी का कोयला लदा वाहन पकड़ा गया

शक्तिनगर बस स्टैंड बाजार से शनिवार की रात चोरी का कोयला लेकर ले जाने की फिराक में लगे एक पिकअप वाहन को पुलिस ने थाने लाकर सीज किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 07:20 PM (IST)
चोरी का कोयला लदा वाहन पकड़ा गया
चोरी का कोयला लदा वाहन पकड़ा गया

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : शक्तिनगर बस स्टैंड बाजार से शनिवार की रात चोरी का कोयला लेकर ले जाने की फिराक में लगे एक पिकअप को पुलिस ने थाने लाकर सीज कर दिया। एनसीएल खड़िया परियोजना के कोलयार्ड से संगठित गिरोह मजदूरों से कोयला चोरी करवाकर रात में पिकअप पर लोड कर मध्य प्रदेश की सीमा में ले जाकर एकत्रित करते हैं। जहां से बड़े वाहन में लोड कर सिगरौली होते हुए अनपरा वन विभाग बैरियर पर कोयले का कागजात दुरुस्त कराकर वाराणसी चंदासी मंडी ले जाकर बेचते हैं। ग्राम निमियाडांड़ के लोग कई दिनों से वाहन पर कोयला चोरी कर ले जाने की चर्चा कर रहे थे। निमियाडांड़ से हालरोड के बीच नाली को पार करने के लिए वहां पटिया लगा देते हैं। वाहन गुजर जाने के बाद पटिया को हटा देते हैं। परियोजना के प्राइवेट सुरक्षा प्रबंध में भी कोल माफियाओं की गहरी घुसपैठ है। शनिवार की रात कोयला लोडकर पिकअप जयंत-सिगरौली की ओर जा रही थी। बसस्टैंड के समीप वाहन खराब हो गई। चालक वाहन को एक गैरेज के पास खड़ा कर दिया। कोयला लदे पिकअप देख लोगों ने शक्तिनगर थाना प्रभारी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर कोयला लदे वाहन को थाने में खड़ा कर सीज कर दिया।

chat bot
आपका साथी