स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक

तहसील मुख्यालय पर गुरूवार को तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा एवं कोतवाल अशोक सिंह के अगुवाई में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 09:17 PM (IST)
स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक
स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को तहसीलदार शशिभूषण मिश्र एवं कोतवाल अशोक सिंह के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। टाउन क्लब मैदान से निकली रैली बस स्टैंड, म्योरपुर तिराहा, सब्जी मंडी, तहसील मोड़, मुख्य चौक होते हुए मां काली तिराहे तक गई। इसमें शामिल बच्चों ने19 मई को हरहाल में मतदान करने की अपील की। इस बाबत हाथ में तख्ती एवं पहले मतदान फिर जलपान सरीखे गगनभेदी नारों के जरिए भी बच्चे लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने एवं कराने की अपील कर रहे थे। तपती धूप में पसीना बहाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई। इसमें शामिल होने के लिए प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, सोनांचल इंटर कालेज के साथ अन्य कई विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल थे। इस मौके पर एबीआरसी शैलेश मोहन, नीरज कनौजिया, सन्तोष सिंह, जीआइसी प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक, युसूफ अंसारी, शकील अहमद, अभिजीत राणा, अरुण मिश्रा, मनोज जायसवाल, आजम खान, सन्तोष सिंह, निरंजन अग्रहरि के साथ अन्य लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी