प्रधान व सचिव मिलकर करें विकास कार्य

केद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी व विकास परक योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी पूरी क्षमता के साथ लगकर कार्य करें। आपस में सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर ग्रामीण स्तर पर आवश्यक कार्यों को समय से पूरा कराना सुनिश्चित करें। संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए पात्रों तक योजनाओं का लाभ हर हाल में पहुंचाते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी निभायें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 09:27 PM (IST)
प्रधान व सचिव मिलकर करें विकास कार्य
प्रधान व सचिव मिलकर करें विकास कार्य

जासं, सोनभद्र : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी व विकास परक योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधान, सचिव पूरी क्षमता के साथ लगकर कार्य करें। आपस में सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर ग्रामीण स्तर पर आवश्यक कार्यों को समय से पूरा कराना सुनिश्चित करें। संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए पात्रों तक योजनाओं का लाभ हर हाल में पहुंचाते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी निभायें।

यह बातें जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगवां, चतरा व घोरावल ग्राम प्रधानों व सचिवों के साथ बैठक करते हुए कहीं। उन्होंने ग्राम पंचायत में सोन स्कूल कायाकल्प के तहत कार्ययोजना व विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन कराने सहित मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था विद्यालयों में कराने का निर्देश दिया। बेसलाइन सर्वें के अनुसार बचे शौचालय का निर्माण सहित बेसलाइन सर्वें पुन: करने का निर्देश दिया।

श्री ¨सह ने कहा कि जीडीपी की कार्ययोजना बनाने के लिए ग्राम प्रधान खुली बैठक कराकर गांव के विकास के लिए रिपोर्ट तैयार कर लें।कहा कि सोन स्कूल कायाकल्प का कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण करा लिया जाय। निर्माण कार्य के दौरान रसोईयां घर का विशेष ध्यान रखा जाय। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीपीआरओ आरके भारती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी