स्वतंत्रता दिवस पर धरती को हराभरा करने को पौधरोपण

जागरण संवाददाता, रेणुकूट (सोनभद्र): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 12:16 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर धरती को हराभरा करने को पौधरोपण
स्वतंत्रता दिवस पर धरती को हराभरा करने को पौधरोपण

जागरण संवाददाता, रेणुकूट (सोनभद्र): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में बुधवार को भाजपा ने पौधरोपण का महाअभियान चलाया गया। इसी क्रम में भाजपा अनपरा मंडल के रेणुकूट नगर में भी सभी बूथों पर पौधरोपण किया गया। इसमें जामुन, बेल, आम व अमरूद जैसे कई फलदार पौधों का रोपण किया गया। इसमें प्रमुख रूप से राधा-कृष्णा मंदिर, खाड़पाथर स्थित प्रकाश जीनियस स्कूल और महर्षि दयानंद विद्यालय, ¨हडाल्को कालोनी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम शर्मा, चांद प्रकाश जैन, भाजपा आइटी विभाग क्षेत्रीय सह संयोजक राज बाबू वर्मा, प्रभाकर गिरी, सुरेश गुप्ता, हेमंत ¨सह, अभय ¨सह और राजकिशोर श्रीवास्तव, राम जायसवाल, राजेश चौधरी, सतवंत पटेल, रंजित श्रीवास्तव, प्रेम शंकर रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

म्योरपुर प्रतिनिधि के अनुसार: वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के तहत म्योरपुर सीएचसी परिसर में अधीक्षक डाक्टर राजीव रंजन के नेतृत्व में दर्जनों छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर डा. शिशिर श्रीवास्तव, डा. सूर्य प्रताप ¨सह, एलटी श्रीकिशुन, फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार, अजय चौहान, नीरज राणा, संतूराम, अमित कुमार, अंजनी कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आरपी ¨सह ने लिलासी की वन भूमि पर 200 पौधों का रोपण किया। वन प्रभागीय अधिकारी रेणुकूट एके ¨सह ने एसपी आरपी ¨सह व एडिशनल एसपी डा. अवधेश ¨सह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

डाला प्रतिनिधि के अनुसार: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न शिक्षण व सरकारी संस्थानों में पौधरोपण कर उसकी संरक्षण किये जाने का संकल्प लिया गया। नगर के वनवासी पीजी कालेज में वयोवृद्ध ईश्वर चंद जैन व श्रीनिवास दुबे, प्रेस क्लब पर संरक्षक रामजी दुबे, सरस्वती विद्या मंदिर, भारती विधा मंदिर में महंत मुरली तिवारी, स्वामी विवेकानंद कांवेंट स्कूल में त्रिलोकीनाथ पाण्डेय, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल नयी बस्ती में इंदू शर्मा व विवेक सिन्हा, जय ज्योति इंटर कालेज में अतुल कुमार पाण्डेय, पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी संजय ¨सह, कोटा ग्राम पंचायत भवन परासपानी में प्रधान मुरहिया देवी, राष्ट्रीय जूनियर हाईस्कूल रेक्सहवा में रामजियावन व प्रमोद कुमार द्वारा ध्वजा रोहणकर मिष्ठान वितरित किया गया।

खलियारी प्रतिनिधि के अनुसार: नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां के प्राथमिक विद्यालय पड़री के प्रांगण में सीओ सदर ज्ञान प्रकाश राय, प्रभारी निरीक्षक रायपुर विनोद यादव व ग्राम प्रधानपति रामपूत यादव ने पौधरोपण किया।

कोन प्रतिनिधि के अनुसार: खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय ने कोन पुराने तालाब पर पौधरोपण किया गया।

चोपन प्रतिनिधि के अनुसार: डाला रेंज अंतर्गत चोपन में वृहद पौधरोपण को लेकर स्कूली बच्चों व वन विभाग के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी डाला आरकेपी ¨सह, वन दारोगा अनिल ¨सह, रमाशंकर त्रिपाठी, रमापति दुबे, ग्राम प्रधान विष्णु कांत मौर्य, ईंदल मौर्या, एबी आरसी विद्यासागर, दिनेश यादव के साथ ही अन्य वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं विधालय के बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

सुकृत प्रतिनिधि के अनुसार: देवो महेश पॉलीटेक्निक के प्रबंधक मनीष कुमार ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अपने प्रांगण में पौधरोपण किया।

chat bot
आपका साथी