Move to Jagran APP

Ganga Water Label: गंगा में अचानक से जलस्तर बढ़ने से अमरोहा के गांवों में अलर्ट, हरिद्वार से छोड़ा 20 हजार क्यूसेक पानी

UP News In Hindi Updat फिर छोड़ा गया 20 हजार क्यूसेक पानी हरिद्वार की बैराज से छोड़ा जा रहा पानी। गर्मी के मौसम में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है। ऐसे में गंगा का बढ़ता जलस्तर चिंता का कारण बन सकता है। गंगा के पानी का जलस्तर बढ़ने से तिगरी में पुरोहितों की झोपड़ियां पानी में घिरीं हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 26 May 2024 10:15 AM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 10:15 AM (IST)
Amroha News: तिगरी में बढ़े गंगा के जलस्तर में घिरीं पुरोहितों की झोपड़ियां।

जागरण संवाददाता, गजरौला। तिगरीधाम स्थित गंगा में अचानक से जलस्तर बढ़ने से हलचल का माहौल बना हुआ है। क्योंकि अभी न तो मानसून का सीजन है और न ही पहाड़ों पर भारी वर्षा हो रही है। ऐसे में फिर जलस्तर बढ़ने से बाढ़ खंड विभाग ने गंगा किनारे के गांवों को अलर्ट कर दिया है और गंगा के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है।

दरअसल, पिछले दो दिन तक तिगरी की गंगा सामान्य रूप से बह रही थी। लेकिन, शनिवार की सुबह में हरिद्वार बैराज से पानी छोड़ने के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ गया। गंगा का दायरा बढ़ने के बाद घाट पर स्थित पुरोहितों की झोपड़ियां तक पानी पहुंच गया। अभी पानी छोड़ने का सिलसिला जा रही है।

पुलिस भी अलर्ट पर

रविवार को भी बिजनौर बैराज से 20 हजार क्यूसेक पानी तिगरी की गंगा में छोड़ा गया। खास बात यह है कि इस समय गर्मी का मौसम होने की वजह से गंगा में स्नान करने वाले लोगों की संख्या भी काफी बढ़ रही है। इस बीच जल स्तर बढ़ने से बाढ़ खंड विभाग के साथ-साथ पुलिस को भी जल स्तर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि किसी तरह का कोई हादसा ना हो सके।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: आगरा में सूरज ने फिर दिखाए तेवर, 29 तक लू का अलर्ट जारी, ताजमहल में गर्मी से पर्यटकों की तबीयत खराब

ये भी पढ़ेंः शहाजहांपुर हादसे में 11 की मौत; साढ़े तीन बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हटाया डंपर, सीतापुर से पूर्णांगिरी जा रहे थे श्रद्धालु

पानी छोड़ने का क्रम जारी

जेई सुभाष कुमार ने बताया कि अभी बिजनौर बैराज से पानी छोड़ने का क्रम जारी है। गंगा किनारे के गांव ओसिता जगदेपुर, कांकाठेर, तिगरी, मंदिर वाली भुड्डी, दारानगर, शीशोंवाली, चकनवाला आदि गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.