निर्माण में घटिया ईंट के इस्तेमाल पर जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) विकास खंड क्षेत्र के अतिदुर्गम इलाकों में मानक की धज्जियां उड़।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:22 PM (IST)
निर्माण में घटिया ईंट के इस्तेमाल पर जताई नाराजगी
निर्माण में घटिया ईंट के इस्तेमाल पर जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : विकास खंड क्षेत्र के अतिदुर्गम इलाकों में मानक की धज्जियां उड़ाने का एक मामला खोखा गांव के प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला। यहां कायाकल्प के तहत निर्माण के लिए आपूर्तिकर्ता द्वारा गिराई गई ईंट पर स्थानीय विधायक हरिराम चेरो का पैर पड़ा तो वह टूट गया। इस पर विधायक ने तत्काल संबंधित लोगों की क्लास लेनी शुरू की। संबंधित अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए तत्काल घटिया ईंट से बने शौचालय आदि की दीवार को ढहाने और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपूर्तिकर्ता एवं सेक्रेटरी की मिलीभगत से क्षेत्र के अतिदुर्गम इलाके में विकास कार्यों के नाम पर लूट-खसोट मची हुई है। विधायक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। ग्रामीणों के बीच पूरे तेवर में आए विधायक ने ग्रामीणों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि इन ईंटों के सहारे बने भवन आदि का प्रयोग इसी गांव के बच्चे करेंगे। यदि यहां कोई दुर्घटना होगी तो उसका सबसे पहला प्रभाव यहां की जनता पर पड़ेगा। बावजूद किसी के द्वारा इसका विरोध या शिकायत नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी