लैंको की पहली इकाई हुई बंद

1200 मेगावाट की लैंको अनपरा सी परियोजना की पहली इकाई रविवार की रात तकनीकी कारणों से बंद हो गई। परियोजना के यूनिट हेड संदीप गोस्वामी ने बताया कि छह सौ मेगावाट की पहली इकाई रविवार की रात 12.45 मिनट पर ब्यावलर ट्यूब लिकेज के कारण बंद करनी पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 09:18 PM (IST)
लैंको की पहली इकाई हुई बंद
लैंको की पहली इकाई हुई बंद

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : 1200 मेगावाट की लैंको अनपरा-सी परियोजना की पहली इकाई रविवार की रात तकनीकी कारणों से बंद हो गई। परियोजना के यूनिट हेड संदीप गोस्वामी ने बताया कि छह सौ मेगावाट की पहली इकाई रात 12.45 मिनट पर ब्वायलर ट्यूब में लिकेज के कारण बंद करनी पड़ी। इस इकाई को उत्पादनरत करने के लिए 72 घंटे का समय लगेगा। इस दौरान छह सौ मेगावाट की दूसरी इकाई से 461 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी