खाद्यान्न के लाभ वंचित है सैकड़ों परिवार

जासं अनपरा (सोनभद्र) : ऊर्जांचल के ग्राम कुलडोमरी, रणहोर, जोगेन्द्रा, पाटी आदि ग्राम पंचायतों के आदिवासियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड/ड्राफ्ट कार्ड जारी नही किया गया है। खाद्यान्न लाभ नही मिलने से आदिवासी परिवारों के समक्ष व्याप्त आजीविका व पोषण के संकट के प्रकरण पर एनएसयूआई जिला महासचिव अंकुश दुबे ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 05:47 PM (IST)
खाद्यान्न के लाभ वंचित है सैकड़ों परिवार
खाद्यान्न के लाभ वंचित है सैकड़ों परिवार

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : ऊर्जांचल के ग्राम कुलडोमरी, रणहोर, जोगेंद्रा, पाटी आदि ग्राम पंचायतों के आदिवासियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड जारी नहीं किया गया है। ऐसे में उन्हें खाद्यान्न का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे आदिवासी परिवारों के समक्ष आजीविका व पोषण के संकट पर एनएसयूआइ के जिला महासचिव अंकुश दुबे ने अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन नंद कुमार को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि विकास खंड म्योरपुर के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों के हजारों आदिवासी परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के प्रभावी होने के चार वर्ष बाद भी एनएफएसए-2013 के तहत आच्छादित कर राशन कार्ड व राशन जारी नहीं किया गया है। आदिवासियों द्वारा आवेदन व शिकायत जिलापूर्ति अधिकारी से की गई तो कहा गया कि इन गांवों में वर्ष 2011 की जनगणना के सापेक्ष शासन द्वारा निर्धारित 79.56 प्रतिशत से अधिक की फी¨डग करा दी गई है।

chat bot
आपका साथी