सागौन का चार बोटा बरामद

पिपरी वन रेंज क्षेत्र के मुर्धवा-हाथीनाला मार्ग पर वन क्षेत्र में शनिवार को वन विभाग के कर्मियों ने अवैध रूप से काटे गए सागौन के चार बोटे को बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 07:30 PM (IST)
सागौन का चार बोटा बरामद
सागौन का चार बोटा बरामद

जासं, रेणुकूट (सोनभद्र) : पिपरी वन रेंज क्षेत्र के मुर्धवा-हाथीनाला मार्ग पर वन क्षेत्र में शनिवार को वन विभाग के कर्मियों ने अवैध रूप से काटे गए सागौन के चार बोटे को बरामद किया है।

पिपरी रेंजर वीके पांडेय ने बताया कि शनिवार की सुबह वन विभाग की टीम मुर्धवा, रंटोला क्षेत्र में गश्त पर निकली थी तो जंगल से पेड़ कटने की आवाज आई। जब टीम आगे बढ़ी तो टीम को देखकर लकड़ी काटने वाले फरार हो गए। मौके पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो वहां पर सागौन का चार बोटा पड़ा हुआ था। टीम ने चारों बोटा को कब्जे में लेते हुए अज्ञात लोगों पर वन अधिनियम की धारा 5/26 व संशोधित वन अधिनियम 2000 के तहत कार्रवाई की है। टीम में रेंजर वीके पांडेय, डिप्टी रेंजर दीपचंद, तीरथराज, मदनलाल शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी