वोट देने के बाद सेल्फी का क्रेज

लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने के बाद लोग अंगुली में लगी स्याही को सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर करते देखे गए। कुछ लोग यह कहते देखे गए ऐ भाई.मेरी भी एक फोटो अच्छी से खींच दो। इसके बाद अंगुली उठाते ही मोबाइल के कैमरे में तस्वीर कैद हो गई। फिर तुरंत उस फोटो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा. क्या आपने भी अपना कर्तव्य है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 10:00 PM (IST)
वोट देने के बाद सेल्फी का क्रेज
वोट देने के बाद सेल्फी का क्रेज

जासं, सोनभद्र: लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने के बाद लोग अंगुली में लगी स्याही को सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर करते देखे गए। कुछ लोग यह कहते रहे कि ऐ भाई मेरी भी एक फोटो अच्छी से खींच दो। इसके बाद अंगुली उठाते ही मोबाइल के कैमरे में तस्वीर कैद हो गई। फिर तुरंत उस फोटो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा.। क्या आपने भी अपना कर्तव्य निभाया। मतदान के बाद सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने, तस्वीर खींचवाने वालों की भीड़ लगी रही। वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया पर मतदान की अपील करने का सेल्फी क्रेज छाया रहा। सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधि, नेता, अफसर, युवा, युवतियां ही नहीं बल्कि हर वर्ग और आयु के लोग लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग किया। किसी ने अपनी तो किसी ने दोस्त और कुछ ने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी