बारिश होने के बाबजूद बिजली की मांग में नहीं आ रही कमी

बारिश होने के बाबजूद बिजली की मांग में नहीं आ रही कमी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 05:47 PM (IST)
बारिश होने के बाबजूद बिजली की मांग में नहीं आ रही कमी
बारिश होने के बाबजूद बिजली की मांग में नहीं आ रही कमी

बारिश होने के बाबजूद बिजली की मांग में नहीं आ रही कमी

- प्रदेश में बिजली की मांग 25 हजार मेगावाट के पार

- परियोजनाओं को फुल लोड पर किया गया संचालित

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : प्रदेश में बारिश का क्रम शुरू हो गया है। कई जगहों पर मौसम भी खुशनुमा हो गया है। इसके बावजूद अभी भी बिजली की मांग व खपत में वृद्धि कायम है। रविवार को बिजली की मांग प्रदेश में 25 हजार मेगावाट के ऊपर बनी रही। बिजली की हालत को संभालने के लिए शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन द्वारा विभिन्न स्रोतों से महंगे दरों पर बिजली की खरीददारी की गयी। प्रदेश में बिजली की खपत को देखते हुए निगम की परियोजनाओं को मांग के अनुरूप फुल लोड पर संचालित कराया गया। इससे निगम का उत्पादन 4500 मेगावाट से ऊपर बना रहा। ऊर्जा प्रबंधन द्वारा प्रदेश के निजी बिजली घरों से भी 6874 मेगावाट विद्युत उत्पादन कराया गया। रविवार को प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 25523 मेगावाट तथा न्यूनतम मांग 17017 मेगावाट के स्तर पर कायम रही। जबकि गत दो दिन पूर्व शुक्रवार को यह अधिकतम मांग 24272 मेगावाट थी। न्यूनतम मांग में भी एक हजार मेगावाट की वृद्वि हुई है। समय से मानसून के आगमन से बारिश का क्रम भी प्रदेश में शुरू हो गया है। लेकिन बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से बिजली की खपत में कमी नही आ रही है। 2630 मेगावाट क्षमता की अनपरा तापीय परियोजना द्वारा 90 फीसदी पावर लोड फैक्टर पर विद्युत उत्पादन कर प्रदेश की ऊर्जा व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। निगम की अनपरा को छोड़ आेबरा, हरदुआगंज, पारीछा समेत प्रदेश के निजी क्षेत्र की सभी तापीय परियोजनाएं कोयला संकट से जूझते हुए क्रिटिकल जोन में बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी