डीएवी परासी को इंटर कला व वाणिज्य की मान्यता

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) एनसीएल ककरी परियोजना आवासीय परिसर स्थित डीएवी परासी को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:37 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:37 PM (IST)
डीएवी परासी को इंटर कला व वाणिज्य की मान्यता
डीएवी परासी को इंटर कला व वाणिज्य की मान्यता

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल ककरी परियोजना आवासीय परिसर स्थित डीएवी परासी को आगामी सत्र से कला व वाणिज्य वर्ग में इण्टर की कक्षाएं संचालित करने की मान्यता प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही विद्यालय को वर्तमान सत्र से ही कक्षा 9 में सूचना प्रौद्योगिकी विषय अध्यापन की भी मान्यता मिलने से विद्यालय परिवार व क्षेत्रीय अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा विद्यालय को सत्र 2022-23 से इंटर कला व वाणिज्य विषय की मान्यता प्रदान कर दी गई है। कहा कि अगले सत्र से कालोनी व आसपास के बच्चे अपने विद्यालय में ही अध्ययन कर सकेंगे। इसी सत्र से कक्षा नौ में कौशल विकास से जुडे सूचना प्रौद्योगिकी विषय पढ़ाने की भी मान्यता मिल गई है। छात्र इसे वैकल्पिक विषय के तौर पर चयन कर सकते हैं।

विद्यालय की उपलब्धि का श्रेय उन्होंने डीएवी प्रबंधकृत समिति के निदेशक बी राम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व ककरी परियोजना के जीएम वीके अग्रवाल, उपाध्यक्ष एमसी शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी एके सिंह, विद्यालय प्रबंधक बीके सिंह व पूर्व प्राचार्य पुष्पा कुमारी को दिया।

chat bot
आपका साथी