आपसी समन्वय बनाकर योजनाओं को करें पूर्ण

- चोपन व दुद्धी ब्लाक के प्रधान व सेक्रेटरियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जन कल्याणकारी, लाभार्थीपरक व विकास परक योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी कार्य योजना बनाकर पूरी क्षमता के साथ लगकर कार्य करें। आपस में सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर ग्रामीण स्तर पर आवश्यक कार्यों को समय से पूरा कराना सुनिश्चित किया जाए। संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 10:00 PM (IST)
आपसी समन्वय बनाकर योजनाओं को करें पूर्ण
आपसी समन्वय बनाकर योजनाओं को करें पूर्ण

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जन कल्याणकारी, लाभार्थीपरक व विकास परक योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी कार्य योजना बनाकर पूरी क्षमता के साथ लगकर कार्य करें। आपस में सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर ग्रामीण स्तर पर आवश्यक कार्यों को समय से पूरा कराना सुनिश्चित किया जाए। संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।

यह बातें जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चोपन व दुद्धी ब्लाक के ग्राम प्रधानों व सेक्रेटरी के साथ बैठक करते हुए कहीं। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जो गांव ओडीएफ घोषित नहीं हुआ है, उन गांवों में शौचालय का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाय और ध्यान रहें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे शौचालय निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। पूर्ण हो चुके शौचालयों की जीओ टै¨गग मय फोटो के साथ कराएं। स्वच्छता अभियान को मजबूत बनाने के लिए निगरानी समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करते हुए टीम गठित कराकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए तैयार किया जाय। उन्होंने कहा कि सोन स्कूल कायाकल्प अभियान के तहत अपने ग्राम पंचायत के परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कराने के लिए स्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द कार्य शुरू करें। सोन स्कूल कायाकल्प के तहत परिषदीय स्कूलों में पेयजल, शौचालय, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग, रंगाई-पोताई व साफ-सफाई या फर्श मरम्मत आदि का कार्य कराया जाना है। कायाकल्प का कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण करा लिया जाय। ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत में उपलब्ध अनटाइड फण्ड से आवश्यकतानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन मशीन, दरी आदि को उपलब्ध करा सकते हैं। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीपीसी अनिल केसरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी