ठंड में स्वेटर पाकर चहके बच्चे

क्षेत्र के बीड़र गांव के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय कलकली बहरा प्रथम में मंगलवार को मुख्य अतिथि समाजसेवी शकुन्तला देवी के द्वारा 153 छात्रों को स्वेटर वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 06:08 AM (IST)
ठंड में स्वेटर पाकर चहके बच्चे
ठंड में स्वेटर पाकर चहके बच्चे

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : क्षेत्र के बीड़र गांव के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय कलकली बहरा प्रथम में मंगलवार को मुख्य अतिथि समाजसेवी शकुन्तला देवी के द्वारा 153 छात्रों को स्वेटर वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एबीआरसी शैलेश मोहन ने समस्त बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। और कहा प्रदेश सरकार बच्चों के लिए स्कूलों में मिड डे मील, ड्रेस, पुस्तक, बैग, जूता, मोजा, स्वेटर, दूध, फल का वितरण करने के साथ अन्य कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने बच्चों से अनुशासन में रहकर पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय के प्रधानाध्यापिका वर्षा जायसवाल ने सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास और चलाए जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख किया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक परवेज अहमद, सरिता वाष्र्णेय सहित बच्चों के दर्जनों अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी