प्रेरक जनपद बनाने में एआरपी व एसआरजी करें मदद

जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के राधाकृष्णन सभागार में गुरुवार को स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) की मासिक बैठक में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:12 PM (IST)
प्रेरक जनपद बनाने में एआरपी व एसआरजी करें मदद
प्रेरक जनपद बनाने में एआरपी व एसआरजी करें मदद

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के राधाकृष्णन सभागार में गुरुवार को स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) की मासिक बैठक में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल व डायट प्राचार्य मनोहर प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा विभाग में बेहतर शिक्षण के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में प्रत्येक ब्लाक से अच्छा कार्य करने वाले एआरपी व जनपद लेवल पर एसआरजी को सम्मानित किया गया। बतातें चलें कि मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरक जनपद बनाने, शिक्षकों की मदद करने के लिए एआरपी व एसआरजी की नियुक्ति की गई है। मासिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समीक्षा बैठक में प्रत्येक ब्लाक के दीक्षा, रीड एलांग एप, विद्यालयों के सपोर्टिव सुपरविजन व मोहल्ला क्लास आदि पर चर्चा की गई। बीएसए ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि एआरपी मिशन प्रेरणा की रीढ़ है। आपके सहयोग से हम जनपद को प्रेरक जनपद बना सकते हैं। आप अपने संपूर्ण मनोयोग से प्रेरक जनपद बनाएं। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने एआरपी एवं एसआरपी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये विभाग के रीढ़ हैं। सम्मानित होने वाले एआरपी में दीनबंधु त्रिपाठी, अरविद सिंह, हृदयेश, अरुणेश आनंद, शशिभूषण, संतोष, मनोज, संजय मिश्रा, विद्यासागर व विनोद रहे।

chat bot
आपका साथी