रेलवे दोहरीकरण को जारी की जाए पर्याप्त धनराशि

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) राज्यसभा सदस्य रामसकल ने रेल भवन नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 03:52 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 03:52 PM (IST)
रेलवे दोहरीकरण को जारी की जाए पर्याप्त धनराशि
रेलवे दोहरीकरण को जारी की जाए पर्याप्त धनराशि

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : राज्यसभा सदस्य रामसकल ने रेल भवन नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन, सीईओ सुनीत शर्मा से मुलाकात कर पर्याप्त धनराशि जारी करने का मांग पत्र सौंपा है।

कहा है कि चोपन-चुनार रेल खंड दोहरीकरण कार्य, एकल रेल खंड पर ट्रेनों की गतिसीमा बढ़ाने के लिए आधारभूत संरचनाओं से संबंधित चल रहे कार्यों, इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिग, हाल्ट स्टेशन आदि कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराया जाए। राब‌र्ट्सगंज-मुगलसराय वाया मधुपुर, सुकृत, अहरौरा नई रेल लाइन बिछाने के लिए समुचित बजट उपलब्ध कराया जाए। सांसद ने ऊर्जांचल के सिगरौली-शक्तिनगर स्टेशनों से कोविड-19 में बंद हुई ट्रेनों का पुन: संचालन शुरू कराने का अनुरोध किया। उन्होंने सिगरौली से निजामुद्दीन व भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को शीघ्र चलाने के लिए सुझाव दिया। उन्हें अवगत कराया कि भारत सरकार व निजी उपक्रमों के अलावा ऊर्जांचल की एक बड़ी आबादी के लिए दिल्ली जाने के लिए एक मात्र यह साप्ताहिक ट्रेन है। साथ ही कोल इंडिया कारिडोर (सीआइसी) में सिगरौली-चोपन, शक्तिनगर-करैला रोड तथा चोपन-दुद्दी नगर रेल खंडों पर चल रहे रेल दोहरीकरण कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाए, जिससे रेल परियोजनाएं समय से पूरी हो सके।

chat bot
आपका साथी