प्रदेश में बिजली की मांग का बना नया रिकार्ड

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) बिजली की मांग में रिकार्ड वृद्धि जारी है। शनिवार रात 10 ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 05:17 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:17 PM (IST)
प्रदेश में बिजली की मांग का बना नया रिकार्ड
प्रदेश में बिजली की मांग का बना नया रिकार्ड

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : बिजली की मांग में रिकार्ड वृद्धि जारी है। शनिवार रात 10 बजकर 50 मिनट पर बिजली की मांग 23,935 तक पहुंच गई। चालू सितंबर माह में लगातार तीसरी बार रिकार्डतोड़ बिजली की मांग बढ़ी है। इससे पहले 11 सितंबर को बिजली की अधिकतम प्रतिबंधित मांग 480.60 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई थी। शनिवार रात यह 484.82 मिलियन यूनिट पहुंच गई। मानसून की निरंतरता प्रभावित होने के कारण बिजली की मांग रोजाना नई उचाइयां छू रही है। शनिवार रात दस बजे प्रतिबंधित मांग(आपूर्ति के निर्धारित रोस्टर पर निर्धारित) 23,661 मेगावाट दर्ज की गई। यही नहीं बिजली की उपलब्धता ने नया रिकार्ड बनाया। रात दस बजे 479.651 मिलियन यूनिट बिजली आपूर्ति की गई। गत आठ सितंबर को ही रात 11 बजे 472.7 मिलियन यूनिट की आपूर्ति कर नया रिकार्ड बनाया गया था। बिजली की बढ़ी मांग को देखते हुए ज्यादातर इकाइयों से जमकर उत्पादन कराया जा रहा है।

-

लगातार बन रहा रिकार्ड

यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में बिजली की मांग का कई बार रिकार्ड बना है। जिसके कारण यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर को मांग बनाए रखने के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है। गत आठ सितंबर को ही रात 11 बजे बिजली की मांग रिकार्ड 23,591 मेगावाट दर्ज की गई थी। इससे पहले 16 जुलाई को 11 बजे बिजली की अधिकतम मांग रिकार्ड 23411 मेगावाट तक पहुंच गई थी। केवल जुलाई माह में ही चार बार बिजली की मांग में रिकार्डतोड़ वृद्धि हुयी। 15 जुलाई की रात 9.55 बजे ही बिजली की अधिकतम प्रतिबंधित मांग का नया रिकार्ड 23041 मेगावाट का बना था। इससे पहले चालू जुलाई माह में ही दो जुलाई को अधिकतम प्रतिबंधित मांग रिकार्ड 22,912 मेगावाट तक पहुंची थी जिसे टूटने में 24 घंटे का भी समय नहीं लगा। तीन जुलाई की रात मांग 22,960 मेगावाट तक पहुंच गई थी।

chat bot
आपका साथी