जगन्माता मां ज्वालामुखी के दर्शन को उमड़े भक्त

जागरण संवाददाता, शक्तिनगर (सोनभद्र) : ऊर्जाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी देवी के मंदिर में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 05:13 PM (IST)
जगन्माता मां ज्वालामुखी के दर्शन को उमड़े भक्त
जगन्माता मां ज्वालामुखी के दर्शन को उमड़े भक्त

जागरण संवाददाता, शक्तिनगर (सोनभद्र) : ऊर्जाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी देवी के मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। बुधवार की भोर से लेकर देररात तक मंदिर में दर्शन-पूजन चलता रहा। इस दौरान मंदिर के बाहर-भीतर सुरक्षा की चौकस व्यवस्था रही। बुधवार की भोर चार बजे मां ज्वालामुखी देवी की श्रृंगार आरती के बाद मंदिर का कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। प्रथमा व द्वितीया तिथि एक साथ पड़ने के कारण मंदिर के बाहर भोर से ही दर्शनार्थी मां के दर्शन पूजन हेतु एकत्रित हो गये थे। मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन पूजन प्रारम्भ कर दिया। मंदिर के अन्दर एवं बाहर सुरक्षा में खड़े महिला-पुरुष पुलिस के जवानों ने दर्शनार्थियों को अलग-अलग लाइनों में खड़ा कर दर्शन के लिए आगे बढ़ाते दिखाई पड़े। गर्भगृह के पास खड़े पुलिस के जवान दर्शन करने वालों को गर्भगृह से बाहर निकाल रहे थे। महिला पुलिस कर्मी महिलाओं को दर्शन करने के बाद आगे बढ़ा देती थी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद यादव अन्दर-बाहर चक्रमण करते रहे।

दिन चढ़ने के साथ लंबी होती गई कतार

शक्तिनगर (सोनभद्र) : दिन चढ़ने के साथ ही दर्शन-पूजन के लिए दर्शनार्थियों की लाइन भी लंबी होती गयी। दोपहर में कुछ समय के लिए अवश्य कतार छोटी दिखी, किन्तु अपराह्न चार बजे के बाद फिर से भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। देररात तक दर्शन-पूजन का कार्यक्रम चलता रहा। पूजा सामग्रियों की दुकानों पर भी भीड़ जमी रही। मंदिर परिसर की पूरी गतिविधि मंदिर के प्रधान पुजारी श्लोकी मिश्रा के निर्देशन में सीसी कैमरे में कैद की गयी। दर्शनार्थी मां का दर्शन करने के बाद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से आई मां ज्वाला देवी के अखंड ज्योति का भी दर्शन कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी