जिले की नहीं हुई घोषणा, तो करेंगे चुनाव बहिष्कार

दुद्धी(सोनभद्र) : जिला मुद्दे को लेकर गत कई माह से आंदोलित लोगों ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर प्रद

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 08:06 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 08:06 PM (IST)
जिले की नहीं हुई घोषणा, तो करेंगे चुनाव बहिष्कार

दुद्धी(सोनभद्र) : जिला मुद्दे को लेकर गत कई माह से आंदोलित लोगों ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान एलान किया कि राज्य सरकार विधानसभा चुनाव के पूर्व दुद्धी को जिला बनाने की घोषणा नहीं की, तो वह पूरी तरह से चुनाव का बहिष्कार करेंगे। आंदोलनकारियों के इस रुख से प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है।

आंदोलनकारियों के समर्थन में शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने वाले दुद्धी व सिविल बार के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से सभागार में बैठक कर चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा के बाद जुलूस के रूप में सड़क पर निकले। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। मुंसिफ न्यायालय परिसर से जुलूस की शक्ल में सड़क पर निकले आंदोलनकारियों का जत्था समूचे कस्बे का भ्रमण करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचा। आक्रोशित वक्ताओं ने वहां हुई सभा में आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया। कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि दशकों से जिला मुद्दे को लेकर आंदोलन करने वाले क्षेत्रीय जनता के भावनाओं का सम्मान करते हुए दुद्धी को जिला बनाने का श्रेय इसी मुख्यमंत्रित्व काल में लेना चाहिए। जिससे पार्टी को आगामी चुनाव में इसका भरपूर लाभ मिल सके। इस मौके पर दुद्धी बार के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सिविल के राम अजोर भारती, रामपाल जौहरी, कुलभूषण पांडेय, मनोज मिश्रा, दिलीप पांडेय, प्रभु ¨सह, सत्यनारायण यादव, रामजी पांडेय, आशीष गुप्ता आदि लोग थे।

chat bot
आपका साथी