अवैध सीमेंट का कारोबार बदस्तूर जारी

आसनडीह (सोनभद्र) : बभनी थाना क्षेत्र में सीमेंट के अवैध कारोबारी अपना पैर पसारते जा रहे हैं। व्यापार

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 07:04 PM (IST)
अवैध सीमेंट का कारोबार बदस्तूर जारी

आसनडीह (सोनभद्र) : बभनी थाना क्षेत्र में सीमेंट के अवैध कारोबारी अपना पैर पसारते जा रहे हैं। व्यापार कर विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। रात के अंधेरे मे आसनडीह, धनवार बार्डर से सीमेंट यूपी की सीमा में प्रवेश कर मनमाने ढंग से बनाए गए गोदामों में उतारा जा रहा जिससे प्रतिदिन लाखों रुपये सरकार के राजस्व को चूना लग रहा है। कारोबारीयों के हौसले इतने बुलंद है कि सरेराह वाहनों से माल दूसरे ट्रकों में लाद आपूर्ति कर रहे हैं। इससे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। इस कारोबार में सेल टैक्स विभाग के साथ पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के सीमेंट का उपयोग क्षेत्र के विकास कार्यों में किया जा रहा है। इस संदर्भ में असिस्टेंट कमीश्नर दिनेश पांडेय ने बताया कि यदि सीमेंट का कारोबार किया जा रहा है, तो इसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी